/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/untitled-design_20250821_155657_0000-2025-08-21-15-57-28.png)
रांची : रांची नगर निगम (RMC) की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को अपर बाजार के बड़ा तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। लंबे समय से सड़क किनारे ठेले, खोमचा और दुकानों के कारण यहां जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई थी।
सड़क किनारे ठेले और दुकानों से बढ़ रही थी समस्या
बड़ा तालाब क्षेत्र में पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दुकानों और ठेलों से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती थी और लोगों की आवाजाही बाधित हो रही थी।
निगम टीम ने हटाया अतिक्रमण
नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। सड़क और फुटपाथ पर लगे ठेले व दुकानों को हटाया गया।
अधिकारियों ने दी चेतावनी
अभियान का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों ने साफ कहा कि सड़क और फुटपाथ आम जनता की सुविधा के लिए बने हैं। उन पर दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने जताई संतुष्टि
बड़ा तालाब के पास रहने वाले कई स्थानीय लोग ने कहा काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता पड़ता है इसके कारण लगातार ट्रैफिक जाम होते रहता है जिससे कई महत्वपूर्ण काम छूट जाता है नगर निगम के द्वारा यह कदम सराहनीय है