/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/1755943642365-2025-08-23-15-38-20.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क : रांची पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना से आने वाली एक बस से करीब दो करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद किए। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
डआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर यह ऑपरेशन चलाया गया। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में गठित टीम ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू मार्केट बस स्टैंड पर छापेमारी की। सूचना थी कि पटना से आने वाली बस में जाली नोट की बड़ी खेप लाई जा रही है।
तीन बक्सों से मिली भारी खेप
जांच के दौरान पुलिस ने बस के अंदर रखे तीन बंद बक्सों की तलाशी ली। इनमें से भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किए गए,जिनकी कुल कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
रांची में खपाने की थी योजना
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन जाली नोटों को रांची में खपाने की योजना थी। शुरुआती जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि इस कारोबार में किसी बड़े सिंडिकेट की संलिप्तता हो सकती है। बरामद नोटों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।
आरोपियों से पूछताछ जारी
गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान जाली नोटों के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।