/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/untitled-design_20250820_115010_0000-2025-08-20-11-51-12.png)
रांची वाईबीएन डेस्क । जिले के रातू रोड स्थित श्रद्धानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अभिषेक कुमार सिन्हा पर नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण और अश्लील हरकतों के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) और जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं।
शिक्षक पर गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक, अभिषेक कुमार सिन्हा की नियुक्ति दिसंबर 2023 में हुई थी। आरोप है कि वह नाबालिग छात्राओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे अश्लील बातें करता था और वीडियो कॉल पर अनुचित गतिविधियों के लिए उकसाता था। इतना ही नहीं, उस पर एक छात्रा को होटल ले जाकर रातभर रुकने का भी आरोप है। इस घटना के बाद पीड़िता गहरे सदमे में है और कई दिनों से स्कूल नहीं गई है।
स्कूल प्रबंधन पर भी उठे सवाल
इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल अनुज कुमार सिंह को 18 अगस्त को इस घटना की जानकारी मिली थी, लेकिन उन्होंने पुलिस को सूचना देने के बजाय आरोपी शिक्षक को सिर्फ चेतावनी पत्र देकर मामले को दबाने की कोशिश की। आरोप यह भी है कि 19 अगस्त को प्रिंसिपल ने स्टाफ सदस्यों पर दबाव डालकर एक पत्र पर हस्ताक्षर करवाए, जिसमें लिखा गया था कि सभी शिक्षक छह महीने से इस मामले से अवगत थे।
गुमनाम पत्र से उजागर हुआ मामला
शिक्षा सचिव और झारखंड महिला आयोग को भेजे गए एक गुमनाम पत्र से यह मामला सामने आया। शिकायत में कहा गया है कि 10 से 15 छात्राएं इस शिक्षक के गलत व्यवहार का शिकार हुई हैं और प्रबंधन पूरी तरह से जानकार होने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहा था। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि अभिषेक कुमार सिन्हा की नियुक्ति रिश्वत देकर कराई गई थी, जिसके कारण स्कूल प्रबंधन इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।