Advertisment

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्मार्ट सिटी, धुर्वा स्थित निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत अधूरे कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि 2018 में शुरू हुई यह परियोजना बीच में ही रुक गई थी। मुख्यमंत्री ने इसे राज्य हित में उपयोगी बनाने के लिए ठोस

author-image
MANISH JHA
1756132162674
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्ष 2018 में इस परियोजना की शुरुआत हुई थी, लेकिन बीच में ही कार्य बंद कर दिया गया। 

5 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाला सेंटर

अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के तहत 5 हजार लोगों की क्षमता वाला अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाया जाना था। यह सेंटर राज्य में बड़े आयोजनों और सरकारी कार्यक्रमों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

राज्य हित में बने बेहतर कार्य योजना

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अधूरे प्रोजेक्ट को राज्य हित में उपयोगी बनाने के लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। जल्द से जल्द से पूरा किया जाए ताकि कई कार्यक्रम यहां पर आयोजित भी किया जा सके साथ में इसे कैसे और बेहतर बनाया जाए इस पर भी ध्यान देने की खास जरूरत है

मौके पर मौजूद रहे अधिकारी

इस मौके पर मंत्री नगर विकास एवं आवास सुदिव्य कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, स्मार्ट सिटी के सीईओ सूरज कुमार, जीएम राकेश नंदकुलियार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

hemant soren Jharkhand smart city
Advertisment
Advertisment