/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/untitled-design_20250819_160635_0000-2025-08-19-16-07-06.png)
रांची, वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के आदेश पर पूरे शहर में यह कार्रवाई की गई।
कई वाहन रोके गए और चालान काटा गया
अभियान के दौरान पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में वाहनों को रोका। जिन वाहनों पर काला शीशा लगा पाया गया, वहां मौके पर ही फिल्म को हटवाया गया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाई केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि लगातार चलती रहेगी।
मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पर भी सख्ती
ट्रैफिक पुलिस ने यह भी साफ किया है कि काली फिल्म के साथ-साथ अब मॉडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न लगाने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई होगी। शहर में आए दिन ऐसी गाड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं, जिनसे ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है और आम लोगों को परेशानी होती है। ऐसे वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और नियम तोड़ने वालों को दंडित किया जाएगा।
सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना लक्ष्य
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना और लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। पुलिस का संदेश साफ है कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में अभियान और भी कड़ा होगा।