/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/1756016963852-2025-08-24-11-59-48.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क : रांची और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जलप्रपातों को खतरनाक बना दिया है। जोन्हा, हुंडरू, दशम, सीता व रिमिक्स फॉल समेत अन्य जलप्रपातों में उफान आ गया है। तेज बहाव वाली जलधारा और चट्टानों से टकराती धाराएं जहां देखने में आकर्षक लग रही हैं, वहीं यह पर्यटकों के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती हैं।
जलप्रपातों का क्षेत्र जोखिम भरा
बारिश के चलते जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। फिसलन भरी चट्टानें और तीव्र बहाव हादसे की आशंका को और बढ़ा रहे हैं। इसी कारण जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल इन स्थलों पर न जाएं।
जिला प्रशासन की अपील
प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि पर्यटक और स्थानीय लोग जलप्रपातों से दूर रहें और केवल सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें। साथ ही पुलिस और प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। मौसम और जलप्रपातों की स्थिति की जानकारी के लिए समाचार व प्रशासनिक सूचनाओं पर लगातार नजर रखने की सलाह दी गई है।
आपातकालीन सेवाएं
किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय पुलिस, प्रशासन या आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करने की हिदायत दी गई है।
सुरक्षित दूरी से लें आनंद
जिला प्रशासन ने कहा है कि पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में सभी लोग जलप्रपातों का आनंद केवल सुरक्षित दूरी से लें और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।