/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/untitled-design_20250817_160302_0000-2025-08-17-16-03-24.png)
रांची (वाईबीएन डेस्क): राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुंदाग रोड निवासी संदीप पाटिल को सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती भारी पड़ गई। जमशेदपुर निवासी सपना सोना नामक महिला ने उनसे करीब 1.45 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कैसे बढ़ी नजदीकियां?
मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में संदीप की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सपना से हुई थी। धीरे-धीरे महिला ने संदीप और उसके परिवार से नजदीकियां बढ़ा लीं। संदीप के अनुसार, महिला ने पहले भावनात्मक संबंध बनाकर भरोसे में लिया और फिर धोखे व भयादोहन के जरिए मोटी रकम और संपत्ति हड़प ली।
इलाज और पढ़ाई के नाम पर शुरू हुई ठगी
आरोप है कि सपना ने पहले बीमार मां के इलाज और भाई की पढ़ाई के नाम पर रुपये मांगे। इसके बाद निजी संबंधों को लेकर परिवार में बदनामी फैलाने की धमकी देकर लाखों रुपये वसूले। संदीप के खाते से महिला ने लग्जरी घड़ियों, जेवरात और भ्रमण पर लगभग 75 लाख रुपये खर्च करवा दिए। इतना ही नहीं, उसने पीड़ित की दो महंगी एसयूवी गाड़ियों पर भी कब्जा कर लिया।
दूसरे युवक से भी संबंध का खुलासा
जब संदीप को महिला की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उसने पड़ताल की। तब पता चला कि सपना पहले से ही जगजीत सिंह नामक युवक के संपर्क में थी और उसे भी शादी का झांसा दे चुकी है।
पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित के अनुसार, तीन वर्षों में सपना ने न केवल आर्थिक ठगी की बल्कि मानसिक रूप से भी उसे प्रताड़ित किया। फिलहाल अरगोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us