Advertisment

रिम्स-2 का विरोध: गुरुजी का मास्क पहनकर पहुंचे ग्रामीण

नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 परियोजना के खिलाफ रविवार को ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज़ में विरोध किया। लोग गुरुजी शिबू सोरेन का मास्क पहनकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और जमीन बचाने की लड़ाई को अस्मिता का मुद्दा बताया। प्रदर्शनकारियों ने "जमीन हमारी, हक़ हमारा"

author-image
MANISH JHA
1756033828411
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क: नगड़ी में रिम्स-2 (RIMS-2) परियोजना को लेकर जारी विवाद रविवार को और तेज हो गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज़ में सरकार के खिलाफ अपनी नाराज़गी जताई। कई लोग पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के जननायक गुरुजी शिबू सोरेन का मास्क पहनकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे।

गुरुजी की विरासत का प्रतीक बना विरोध

ग्रामीणों का कहना है कि गुरुजी ने हमेशा जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ी थी। ऐसे में उनकी विरासत को आगे बढ़ाते हुए वे भी अपनी जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि जबरन जमीन अधिग्रहण उनकी रोज़ी-रोटी और अस्तित्व पर सीधा हमला है। 

मास्क पहन कर जताई एकजुटता

प्रदर्शन में शामिल युवाओं और महिलाओं ने गुरुजी के चेहरे वाले मास्क पहनकर नारे लगाए। प्रशासन की सख्ती और तनाव प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कई बार नोकझोंक की स्थिति बनी, लेकिन भारी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी ने विरोध को और मजबूती दी। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और प्रशासन लगातार हालात पर नज़र रखे हुए है।

लोगों का स्पष्ट संदेश

ग्रामीणों का कहना है कि रिम्स-2 की ज़रूरत से उन्हें ऐतराज़ नहीं है, लेकिन यदि इसकी क़ीमत उनकी जमीन और जीवन से चुकानी पड़े तो वे किसी भी हाल में यह प्रोजेक्ट स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि गुरुजी की सीख और संघर्ष से प्रेरित होकर वे अंत तक डटे रहेंगे।

Advertisment
Shibu soren Protest Jharkhand
Advertisment
Advertisment