/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/20250816_164931_0000-2025-08-16-16-49-48.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद आयोजित “संस्कार भोज” में देशभर से राजनीतिक हस्तियों का आना-जाना जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नेमरा, रामगढ़ स्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्मृति शेष गुरुजी को श्रद्धांजलि
रेवंत रेड्डी ने शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु का जीवन आदिवासी समाज और हाशिए पर खड़े लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष को समर्पित रहा। उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि गुरुजी के निधन से एक युग का अंत हो गया है और पूरे देश ने एक सच्चा जननायक खो दिया है
भावुक माहौल में हुआ संस्कार भोज
नेमरा में आयोजित संस्कार भोज में बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। रेवंत रेड्डी की मौजूदगी से कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया। पूरा माहौल भावुक और श्रद्धामय रहा। उनके कार्यों को जनता हमेशा याद करेगी