/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/untitled-design_20250812_120833_0000-2025-08-12-12-08-58.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर आजाद मंगलवार को झारखंड के रामगढ़ जिले के नेमरा पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पैतृक आवास जाकर स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। सांसद ने इस अवसर पर दिवंगत नेता के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष और जनसेवा का प्रतीक रहा है।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का जाना न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर जताई संवेदना
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सांसद ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में वह और उनका पूरा संगठन परिवार के साथ खड़ा है। इस मौके पर स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने भी सांसद का स्वागत किया और गुरुजी के जीवन संघर्ष की कहानियां साझा कीं।उनके बीते हुए लम्हों को याद किया..