/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/06/1757164113268-2025-09-06-18-38-51.jpg)
हजारीबाग, वाईबीएन डेस्क : सेवायत भूमि घोटाले से जुड़े मामले में आरोपी और निलंबित IAS अधिकारी विनय चौबे से चार दिनों तक एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने गहन पूछताछ की। शनिवार को पूछताछ अवधि पूरी होने के बाद उन्हें हजारीबाग सिविल कोर्ट स्थित विशेष ACB कोर्ट में पेश किया गया।
रिमांड अवधि नहीं बढ़ाई गई
पेशी के दौरान ACB की ओर से कोर्ट से रिमांड बढ़ाने का आग्रह नहीं किया गया। इस कारण उनकी रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद अदालत ने उन्हें वापस न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रिम्स रेफर
न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद जेल प्रशासन ने विनय चौबे का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। डॉक्टरों की टीम ने जांच करने के बाद उनकी मेडिकल स्थिति को देखते हुए उन्हें जेल मैनुअल के तहत रिम्स, रांची रेफर कर दिया।
मामले पर नजर
सेवायत भूमि घोटाला झारखंड की सियासत और प्रशासनिक जगत में इन दिनों सुर्खियों में है। निलंबित IAS विनय चौबे इस मामले में मुख्य आरोपी हैं और जांच एजेंसियां लगातार उनसे पूछताछ कर रही हैं। आने वाल दिनों में केस की अगली सुनवाई और ACB की दलीलें अहम होंगी। उनका स्वास्थ्य में लगातार समस्या आता रहा है इन कारणों से भेजा गया