Advertisment

भारत रत्न की मांग को लेकर नेमरा से रांची तक 86 किमी पदयात्रा शुरू

शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति के नेतृत्व में नेमरा से रांची तक 86 किमी पदयात्रा शुरू हुई। तीन दिन की इस यात्रा का समापन 7 सितम्बर को राजभवन पहुंचकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपने के साथ होगा।

author-image
MANISH JHA
1757076524595
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड के वीर दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वावधान में 86 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत हो गई है। इस यात्रा का शुभारंभ उनके पैतृक आवास नेमरा से हुआ। इस मौके पर गुरूजी की भतीजी रेखा सोरेन ने घर की पवित्र मिट्टी पदयात्रा हेतु प्रदान की और वृक्षारोपण भी किया गया।

पहले दिन गोला में विश्राम

कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव के नेतृत्व में 300 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। पहले दिन की यात्रा नेमरा से प्रारंभ होकर रात में गोला के विश्राम स्थल पर समाप्त हुई। 

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक पहुंचेगी मांग

यह पदयात्रा 5 से 7 सितम्बर तक चलेगी और अंतिम दिन राजभवन, रांची में महामहिम राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी पवित्र मिट्टी और ज्ञापन प्रदान किया जाएगा। आज की पदयात्रा में उमेश साहू, सावन लिंडा, नितेश वर्मा, शैलेश नंद तिवारी, रोहित यादव, सोनू गुप्ता, आर्यन मेहता, बबलू करमाली, दिलीप यादव, अमित वर्मा और रौनक सिंह सहित कई लोग शामिल रहे। भारत रत्न को लेकर केंद्र  सरकार से उन्होंने मांग की है

Jharkhand Bharat Shibu soren
Advertisment
Advertisment