/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/untitled-design_20250816_083023_0000-2025-08-16-08-30-40.png)
रांची : झारखंड के दिशोम गुरु, पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के संरक्षक शिबू सोरेन के श्राद्ध-कर्म की प्रमुख रस्में शनिवार को आदिवासी रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी की गईं। बड़कानाला घाट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता का दशकर्म संपन्न किया। इस मौके पर परिवारजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
आज होगा संस्कार भोज
श्राद्ध विधि पूर्ण होने के बाद आज संस्कार भोज का आयोजन पैतृक आवास नेमरा में होगा। इस अवसर पर झारखंड के अलावा देशभर से हजारों लोग शामिल होंगे। प्रशासन का अनुमान है कि कई विशिष्ट और अतिविशिष्ट हस्तियां भी इस आयोजन का हिस्सा बने
प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां
संस्कार भोज को लेकर प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। लुकैयाटांड से लेकर आसपास के कई स्थलों तक पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं, ताकि वाहनों की आवाजाही में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
हेलीपैड और सुरक्षा व्यवस्था
अतिथियों की सुविधा के लिए लुकैयाटांड में तीन हेलीपैड तैयार किए गए हैं, जबकि चौथा हेलीपैड शिबू सोरेन के पैतृक आवास के सामने बनाया गया है। साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। ताकि दूसरे राज्य से आए हुए अतिथियों को किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो