/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/1756225114465-2025-08-26-21-54-06.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क । मंगलवार को झामुमो नेता मनोज पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह मांग रखी कि दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को झारखंड का राज्य पिता घोषित किया जाए। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस संबंध में एक पत्र भी सौंपा।
शिबू सोरेन को ‘राज्य पिता’ का दर्जा मिले
मनोज पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में सम्मानित किया गया है, उसी तरह झारखंड के निर्माण और आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिबू सोरेन को राज्य पिता का दर्जा दिया जाना चाहिए। उनका मानना है कि यह कदम राज्यवासियों के गौरव को और बढ़ाएगा।
सरकारी कार्यालयों में लगे तस्वीर
झामुमो नेता ने यह भी मांग की कि झारखंड के सभी सरकारी कार्यालयों में शिबू सोरेन की तस्वीर लगाई जाए। उनका कहना था कि इससे नई पीढ़ी उनके संघर्ष और योगदान को समझेगी और प्रेरणा ले सकेगी।
झारखंड की अस्मिता से जुड़ा कदम
पांडेय ने कहा कि झारखंड की अस्मिता और पहचान को मजबूत करने के लिए यह निर्णय बेहद जरूरी है। इससे न सिर्फ लोगों को अपने नेता पर गर्व होगा बल्कि राज्य निर्माण में उनके योगदान को भी स्थायी पहचान मिलेगी। इसलिए जल्द -जल्द इन्हे लागू किया जाये