/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/14/20250814_215115_0000-2025-08-14-22-12-40.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : स्मृति-शेष पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म की तैयारियां नेमरा गांव में श्रद्धा और उत्साह के साथ चल रही हैं। गांव की गलियों से लेकर पूजा स्थल तक सजावट और सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं गांव में रहकर तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को यातायात, पेयजल, भोजन, चिकित्सा, सुरक्षा और ठहरने की सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।
आवागमन और भोजन की विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग से आयोजन स्थल तक 300 से अधिक ई-रिक्शा चलेंगे। 3 बड़े पार्किंग स्थल और प्रत्येक के पास बायो-टॉयलेट बनाए गए हैं। पैदल आने वालों के लिए छायादार शेड, विश्राम स्थल और पगोडा भी बनाए गए हैं। भोजन के लिए 3 विशाल पंडाल होंगे, जहां स्थानीय व्यंजन और पारंपरिक प्रसाद परोसा जाएगा। स्वच्छता और सेवा के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और रसोइये तैनात रहेंगे।
सुरक्षा में सख्ती और प्रदर्शनी की तैयारी
धूमकुड़िया में पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में 10 आईपीएस अधिकारी, 60 डीएसपी, 65 इंस्पेक्टर और 2500 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। जिला प्रशासन अलर्ट मोड में रहते हुए यातायात, भीड़ नियंत्रण और आपात सेवाओं के लिए 24 घंटे सक्रिय रहेगा। इस अवसर पर गुरुजी के जीवन संघर्ष, राजनीतिक योगदान और जनसेवा को दर्शाने वाली विशेष प्रदर्शनी व स्मृति दीर्घा भी लगाई जाएगी, जिसमें दुर्लभ तस्वीरें और ऐतिहासिक दस्तावेज़ प्रदर्शित होंगे।