Advertisment

नेमरा में नेताओं ने दी शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि

नेमरा स्थित मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आवास पर नेताओं ने शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी, उनके योगदान को याद किया और परिवार को सांत्वना दी।मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

author-image
MANISH JHA
20250814_104404_0000

रामगढ़/रांची, वाईबीएन डेस्क : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में गुरुवार को राजनीतिक और सामाजिक जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद, स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों का जुटान

 श्रद्धांजलि देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, विधायक श्रीमती दीपिका पाण्डेय, विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की, झारखंड प्रदेश प्रभारी श्री के. राजू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो   कमलेश, विधायक प्रदीप   यादव और विधायक श्रीमती ममता देवी शामिल थे। सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

 जननायक के जीवन से प्रेरणा

 नेताओं ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पूरा जीवन जनहित और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा। वे न केवल झारखंड आंदोलन के एक मजबूत स्तंभ थे, बल्कि किसानों, मजदूरों, गरीबों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई में भी अग्रणी रहे। उनके निधन से राज्य ने एक सच्चा जननायक खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

गांव में उमड़ा जनसैलाब

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने की कामना की। इस अवसर पर गांव के स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में एकत्र हुए और “गुरुजी” के संघर्ष, विचार और योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भावुक होकर कहा कि उनके पिता का जीवन और विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उन्होंने कहा कि “गुरुजी” की निष्ठा, संघर्ष और जनसेवा की भावना ही उनके लिए सबसे बड़ी विरासत है, जिसे वे आगे भी जनहित में निभाते रहेंगे।

Jharkhand hemant soren
Advertisment
Advertisment