/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/untitled-design_20250819_195456_0000-2025-08-19-19-55-24.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने मंगलवार को सदन में सूर्या हांसदा एनकाउंटर का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासियों की हितैषी होने का दिखावा करने वाली हेमंत सरकार ने एक युवा आदिवासी नेता की साजिशन हत्या करवाई है।
कांग्रेस-राजद पर साधा निशाना
साहू ने कहा कि सदन में कांग्रेस और राजद के नेता लगातार हंगामा कर सदन नहीं चलने देते, लेकिन दूसरी ओर इन्हीं दलों के समर्थन से चलने वाली झारखंड सरकार आदिवासियों पर अत्याचार करती है। उन्होंने कहा कि अन्याय और अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले सूर्या हांसदा जैसे नेताओं को गोलियों से छलनी कर दिया जाता है।
समाजसेवा में सक्रिय थे सूर्या हांसदा
भाजपा सांसद ने कहा कि सूर्या हांसदा का परिवार जनजातीय समाज की सांस्कृतिक और सामाजिक व्यवस्था में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। स्व. सूर्या हांसदा सैकड़ों अनाथ बच्चों को शिक्षा देते थे और उनके भोजन व आवास की व्यवस्था भी करते थे। ऐसे समाजसेवी की हत्या से स्पष्ट है कि इंडी गठबंधन सरकार आदिवासी नेताओं की आवाज को दबाने का काम कर रही है।
अवैध खनन में साठगांठ का आरोप
सांसद आदित्य साहू ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड में हो रहे अवैध खनन में खनन माफिया और पुलिस प्रशासन की गहरी साठगांठ है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों ने पूरे क्षेत्र को कंगाली के कगार पर पहुंचा दिया है।