/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/untitled-design_20250820_151113_0000-2025-08-20-15-11-56.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : गोड्डा जिले में 16 अगस्त 2025 को हुई सूर्या हांसदा की निर्मम हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल है। इस घटना को लेकर भाजपा लगातार सक्रिय है। घटना के तुरंत बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गोड्डा पहुंचा था और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की थी। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक अमित मंडल, भानु प्रताप शाही, रणधीर सिंह और महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री अनिता सोरेन शामिल थीं।
भाजपा की बैठक में उठी न्याय की मांग
आज इसी मुद्दे को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय, रांची में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अर्जुन मुंडा ने की। बैठक में अमर कुमार बाउरी, सुनील सोरेन, अमित मंडल और अनिता सोरेन समेत कई नेता मौजूद रहे। बैठक में सूर्या हांसदा हत्या मामले की जांच की प्रगति पर गंभीर चर्चा हुई। नेताओं ने कहा कि यह हत्या न केवल गोड्डा बल्कि पूरे झारखंड के लिए चिंता का विषय है।
दोषियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग
बैठक में भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा दिलाने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा और उचित मुआवजा देने की बात भी जोर-शोर से उठाई गई। नेताओं का कहना था कि सरकार को इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए।
आंदोलन की चेतावनी
भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सूर्या हांसदा हत्या मामले को भाजपा हर स्तर पर उठाएगी और तब तक संघर्ष जारी रहेगा जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती।