/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/untitled-design_20250811_141305_0000-2025-08-11-14-13-26.png)
रांची वाईबीएन डेस्क: इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार निभाएंगे। परंपरागत रूप से 15 अगस्त को रांची में मुख्यमंत्री और दुमका में राज्यपाल झंडोत्तोलन करते हैं, लेकिन इस बार परिस्थितियां कुछ अलग हैं।
मुख्यमंत्री का पारिवारिक कार्यक्रम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों अपने पिता, दिशोम गुरु शिबू सोरेन, के श्राद्ध-कर्म में व्यस्त हैं। वे 16 अगस्त तक नेमरा में पारिवारिक कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। इसी कारण इस बार वे स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मौजूद नहीं रह पाएंगे।
राज्यपाल को मिली मुख्य जिम्मेदारी
मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन की जिम्मेदारी राज्यपाल को देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। वहीं, दुमका में झंडोत्तोलन का कार्य प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा जाएगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है।
घोषणा से पहले सहमति का इंतजार
राज्यपाल वर्तमान में राज्य से बाहर हैं। राजभवन को इस विषय पर आग्रह प्रस्ताव भेजा जा चुका है और उनकी सहमति के बाद ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। फिलहाल राज्य सरकार की तैयारी पूरी है और कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।उम्मीद है राज्यपाल झंडोतोलन करेंगे