/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/20250810_191607_0000-2025-08-10-19-16-29.png)
रामगढ़ वाईबीएन डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन को रविवार को टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वे नेमरा स्थित गुरुजी के पैतृक आवास पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की।
नेमरा पहुंचकर मुख्यमंत्री और विधायक से मुलाकात
टीवी नरेंद्रन ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि गुरुजी का जीवन सेवा, समर्पण और सद्भावना का अद्वितीय उदाहरण रहा है।
गुरुजी के जीवन को बताया सेवा और समर्पण का प्रतीक
नरेंद्रन ने कहा कि समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के लिए गुरुजी ने जो कार्य किए, वह सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। उनकी सरलता, नेतृत्व क्षमता और समाज को एकजुट करने का प्रयास हमेशा याद किया जाएगा। श्रद्धा और शोक के माहौल में दूर-दूर से पहुंच रहे लोग नेमरा गांव में इस समय शोक और श्रद्धा का वातावरण है। दूर-दूर से लोग गुरुजी को अंतिम नमन करने पहुंच रहे हैं और उनके योगदान को याद करते हुए सम्मान व्यक्त कर रहे हैं। झारखंड के निर्माण में उनके योगदान को बुलाया नहीं जा सकता है, आदिवासियों को पहचान दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है