/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/20250811_185507_0000-2025-08-11-18-56-23.png)
रांची, वाईबीएन डेस्क : कोयलांचल क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और जबरन विस्थापन के खिलाफ विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को उनके ही ज़मीन से जबरन बेदखल किया जा रहा है, जबकि अवैध खनन में शामिल कॉर्पोरेट माफिया और भ्रष्ट अधिकारी मुनाफा कमा रहे हैं।
अवैध खनन पर सख़्त कार्रवाई की मांग
अंबा प्रसाद ने कहा कि कोयलांचल में जल, जंगल और ज़मीन की लूट पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन माफिया और भ्रष्ट अधिकारी मिलकर संसाधनों का दोहन कर रहे हैं, जबकि विस्थापित परिवारों की पीड़ा पर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
विस्थापितों के अधिकारों की रक्षा जरूरी
उन्होंने जोर दिया कि कोयला खनन क्षेत्र के विस्थापितों को RR AC ACT 2013 और संबंधित नियमों के तहत न्यायपूर्ण मुआवज़ा व सम्मानजनक पुनर्वास मिलना चाहिए। आदिवासी और स्थानीय लोगों की संस्कृति, ज़मीन और आजीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी विस्थापन और अवैध खनन के मुद्दे पर गंभीर हैं। कई बार उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए, लेकिन स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार जारी है। जल्द ही वह मुख्यमंत्री को भ्रष्ट अधिकारियों और कॉर्पोरेट गठजोड़ की विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगी।