/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/untitled-design_20250816_111646_0000-2025-08-16-11-17-18.png)
रांची, वाईबीएन डेस्क। झारखंड के शिक्षा मंत्री एवं निबंधन विभाग मंत्री रामदास सोरेन के निधन से पूरा राज्य शोकाकुल है। शनिवार को झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत मंत्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राज्य के लिए अपूरणीय क्षति
राज्यपाल संतोष गंगवार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रामदास सोरेन का असामयिक निधन झारखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने अपने कार्यकाल में शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया था।
परिजनों से मिले राज्यपाल
श्रद्धांजलि सभा के दौरान राज्यपाल ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग
इस मौके पर विधानसभा परिसर में अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने रामदास सोरेन के निधन को राज्य की अपूरणीय क्षति बताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ में कई और राजनीतिक दल के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे उन्होंने कहा उनके योगदान को कभी नहीं बुलाया जा सकता है भगवान उन्हें श्री चरणों में स्थान दे