/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/20250821_201436_0000-2025-08-21-20-14-55.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए और कहा कि सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।
मौके पर दिए गए निर्देश
जनता दरबार में आए लोगों की समस्याओं पर मंत्री ने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने साफ किया कि लोकतंत्र की सभी व्यवस्थाएं जनता को समय पर सुविधा देने के लिए हैं। साथ ही, पेंशन, बिजली बिल, तालाब जीर्णोद्धार और जाति-आय प्रमाण पत्र जैसे मामलों पर त्वरित पहल की गई।
यूरिया कालाबाजारी पर सख्ती
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने यूरिया की कालाबाजारी पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि पलामू में शिकायत पर चार दुकानों को निलंबित किया गया है। यदि कहीं भी लापरवाही मिली तो लाइसेंस रद्द किया जाएगा। साथ ही, यूरिया आपूर्ति को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री से बातचीत की जाएगी और थोक विक्रेताओं के साथ बैठक भी बुलाई जाएगी।
बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
जनता दरबार में कुल 74 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें पेंशन, जल संकट, गंभीर बीमारी, मईया सम्मान योजना समेत कई मुद्दे प्रमुख रहे। हिंदपीढ़ी निवासी मोहम्मद शमीम जलील का 1.32 लाख रुपये का बिजली बिल मामले पर तुरंत सुधार का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में लाल झाड़ी देवी, संतोष जायसवाल, अजय मंडल, प्रिया रंजन सिंह, फिरोज अंसारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।