/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/untitled-design_20250816_153826_0000-2025-08-16-15-40-17.png)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड विधानसभा परिसर में आज पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नेताओं, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
विधानसभा परिसर में सुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों का जमावड़ा रहा। विधानसभा के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न दलों के नेताओं ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे महान नेता थे जिन्होंने विचारों की राजनीति को सम्मान दिलाया। वे न केवल एक कुशल प्रधानमंत्री थे बल्कि कवि, चिंतक और दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी भी थे।
अटल जी के योगदान को याद किया गया
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में भारत ने परमाणु शक्ति के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की और विश्व पटल पर अपनी नई पहचान बनाई। उनके नेतृत्व में देश ने विकास, प्रगति और आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए। अटल जी का राजनीति में सौम्य व्यवहार और सर्वसम्मति कायम करने की क्षमता हमेशा याद की जाएगी।
अटल जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प
श्रद्धांजलि अर्पण के दौरान भावनात्मक माहौल रहा। उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे अटल जी के आदर्शों और विचारों को जीवन में उतारकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे। विधानसभा परिसर गूंज उठा “अटल जी अमर रहें” के नारों से।