Advertisment

जेएलकेएम ने निशा भगत को पार्टी से निष्कासित किया

जेएलकेएम ने गुमला से अपनी पूर्व प्रत्याशी निशा भगत को कुड़मी समुदाय पर दिए गए विवादित और भ्रामक बयान के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया है। उन्हें छह वर्षों तक किसी भी जिम्मेदारी या गतिविधि से वंचित रखा जाएगा।

author-image
MANISH JHA
1757155322149
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रांची, वाईबीएन डेस्क: जेएलकेएम (JLKM) ने अपनी गुमला विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी निशा भगत को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया है। यह कार्रवाई उनके द्वारा कुड़मी (कुठमी) समुदाय के संबंध में दिए गए भ्रामक और असत्य बयानों के कारण की गई है। 

बयान पर सख्त रुख

पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि निशा भगत के वक्तव्य पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और अनुशासन के विपरीत हैं। इससे संगठन की छवि को गंभीर नुकसान पहुँचा है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि उनका यह आचरण समाज में विभाजनकारी वातावरण उत्पन्न करता है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता। 

सभी जिम्मेदारियों से मुक्त

अनुशासन समिति की सिफारिश पर निशा भगत को न केवल सभी पदों और जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया है, बल्कि आगामी छह वर्षों तक पार्टी गतिविधियों में किसी भी प्रकार की भागीदारी, पद या दायित्व पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

पूर्व प्रत्याशी रह चुकी हैं

गौरतलब है कि निशा भगत गुमला विधानसभा सीट से जेएलकेएम की उम्मीदवार रह चुकी हैं और पार्टी की सक्रिय सदस्य मानी जाती थीं। हालांकि, हाल ही में दिए गए उनके बयानों पर सोशल मीडिया और समुदायों में व्यापक विरोध देखने को मिला था।  

Jharkhand poltical news
Advertisment
Advertisment