/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/1757214608540-2025-09-07-08-40-24.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने झारखंड में यूरिया खाद की कमी को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को समय पर पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है, लेकिन राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है।
राज्य सरकार पर आरोप
आदित्य साहू ने कहा कि राज्य के मंत्री विभागीय कार्यों की अनदेखी कर राजनीतिक बयानबाजी में अधिक समय बिता रहे हैं। अच्छी बारिश के चलते देशभर में यूरिया की मांग बढ़ी है और केंद्र सरकार इस दिशा में आपूर्ति व उत्पादन पर विशेष ध्यान दे रही है, लेकिन राज्य सरकार ने किसानों की वास्तविक जरूरत का आकलन ही नहीं किया।
केंद्र सरकार की पहल
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही यूरिया को नीम-कोटेड किया गया, जिससे इसका दुरुपयोग बंद हुआ और किसान लाभान्वित हुए। झारखंड में सिंदरी खाद कारखाना को पुनः चालू करने और देवघर में लिक्विड यूरिया प्लांट लगाने का काम केंद्र सरकार ने किया है।
कालाबाजारी पर राज्य की जिम्मेदारी
भाजपा नेता ने कहा कि मांग बढ़ने पर कालाबाजारी और अधिक कीमत की संभावना रहती है, जिस पर नियंत्रण करना पूरी तरह राज्य सरकार का दायित्व है। लेकिन न तो औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और न ही दोषियों पर कार्रवाई हो रही है।
किसानों के मुद्दों पर हेमंत सरकार विफल
उन्होंने धान खरीद मामले को भी राज्य सरकार की नाकामी बताया। आदित्य साहू के अनुसार, किसानों को उचित मूल्य न देकर उन्हें औने-पौने दाम पर बिचौलियों को धान बेचने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार किसानों के साथ लगातार छल कर रही है और यह पूरी तरह से किसान विरोधी सरकार साबित हो चुकी है।