Advertisment

हृदय विदारक हादसा: जोधपुर सड़क हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

author-image
Mukesh Pandit
Road Accident in Floudi

जोधपुर, आईएएनएस। राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

बीकानेर के कोलायत दर्शन कर सूरसागर लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी श्रद्धालु थे जो बीकानेर के कोलायत दर्शन कर सूरसागर लौट रहे थे। देर रात जब उनकी टेंपो ट्रैवलर मतोड़ा इलाके से गुजर रही थी, तभी अचानक सड़क पर खड़े एक ट्रेलर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि 

घायलों को तुरंत फलोदी अस्पताल और जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाधिकारी अमानाराम ने हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है।

अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक

इस दर्दनाक हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"

Advertisment

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने जताया दुख

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी दुख जताते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, "फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।"  Accident news | accide

accident Accident news
Advertisment
Advertisment