Advertisment

Kamal Kaur Bhabhi Murder Case: रेप की आशंका, मास्टरमाइंड अमृतपाल फरार, जांच जारी

लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या से पहले रेप की आशंका, सैंपल लैब भेजे गए। मास्टरमाइंड अमृतपाल अब भी फरार, सोशल मीडिया पर दी धमकियां। पुलिस की 7 टीमें तलाश में।

author-image
Dhiraj Dhillon
Kamal Kaur Bhabhi file photo

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। SOCIAL MEDIA INFLUENCER:लुधियाना की चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने सैंपल जांच के लिए खरड़ और फरीदकोट की लैब भेजे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि कमल कौर भाभी मर्डर केस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समुदाय में भय का माहौल बना दिया है। दुष्कर्म की आशंका और ऑनलाइन धमकियों ने मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है। पुलिस अब साइबर क्राइम और ऑन-ग्राउंड एक्शन के जरिए इस केस को जल्द सुलझाने की दिशा में बढ़ रही है।

Kamal Kaur Bhabhi file photo
Photograph: (Google)

अमृतपाल मास्टरमाइंड, इंस्टाग्राम अकाउंट बैन

मामले का मास्टरमाइंड निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों अब भी फरार है। वह सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी ले रहा है और अन्य इन्फ्लुएंसरों को धमकियां भी दे रहा है। Instagram ने उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए 7 विशेष टीमें गठित की हैं, जिनमें कैंट थाना पुलिस, सीआईए वन व टू, टेक्निकल और साइबर सेल शामिल हैं।एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा है कि अमृतपाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दीपिका लूथरा को मिली जान से मारने की धमकी

अमृतसर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को भी अमृतपाल ने वीडियो में धमकाया है। उसने कहा कि दीपिका बार-बार अश्लील कंटेंट डाल रही है, जिसे वह पहले मना कर चुका है। अमृतपाल ने हिंसक लहजे में चेताया कि "अबकी बार लाश जरूरी नहीं है, पार्किंग कहीं भी हो सकती है।"इस धमकी के बाद दीपिका ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पंजाब के अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी डर के कारण अपने अकाउंट्स पर कंटेंट पोस्ट करना बंद कर चुके हैं।
Advertisment
Kamal Kaur Bhabhi file photo
Photograph: (Google)

हत्या की वजह बना अश्लील कंटेंट

पुलिस जांच में सामने आया है कि कमल कौर भाभी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाकर पोस्ट कर रही थी। 9 जून को अमृतपाल ने फोन कर कमल कौर को बठिंडा बुलाया।साथी जसप्रीत सिंह मेहरू (मोगा) और निमरनजीत सिंह (तरनतारन) ने उसे बहाने से गैराज बुलाया और वहां गला घोंट कर हत्या की गई और शव को कार में डालकर आदेश यूनिवर्सिटी की पार्किंग में छोड़ दिया।दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि अमृतपाल की तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि उन्होंने कई बार कमल कौर को समझाया था लेकिन वह नहीं मानी, इसलिए उसे मार डाला।

पुलिस जांच में तेजी, साइबर ट्रैकिंग शुरू

पुलिस ने डिजिटल सबूत इकट्ठे करने के लिए टेक्निकल सेल और साइबर यूनिट को सक्रिय कर दिया है। अमृतपाल की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है। उम्मीद है कि वह जल्द ही कानून की गिरफ्त में होगा।
SOCIAL MEDIA INFLUENCER
Advertisment
Advertisment