/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/kanwad-yatra-school-closed-2025-07-15-06-47-11.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। हरिद्वार से लेकर मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली तक जारी कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान अब तक कई जगहों पर कांवड़ियों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं। भीड़भाड़ और कानून व्यवस्था को देखते हुए मेरठ प्रशासन ने 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
मेरठ और मुजफ्फरनगर में स्कूल बंद
मेरठ के जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को शिवरात्रि है, उसके अगले दिन 24 जुलाई को स्कूल दोबारा खुलेंगे। मुजफ्फरनगर में भी यही निर्णय लिया गया है। वहां के डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने आदेश जारी किए हैं कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा।डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि आदेश यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड सभी शिक्षण संस्थाओं पर लागू होगा। नियम उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
दिल्ली-मेरठ हाईवे पर वन-वे ट्रैफिक से भीषण जाम
सोमवार दोपहर से दिल्ली-मेरठ मार्ग को वन-वे किए जाने के बाद हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। मनोटा से मोरटा तक हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। मुरादनगर में स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही, जहां 10 मिनट का रास्ता तय करने में 3 घंटे तक लग गए।
आमजन परेशान, VIP वाहन भी जाम में फंसे
जाम की वजह से एम्बुलेंस, स्कूल बसें और VIP गाड़ियां भी जाम में फंसी रहीं। स्थानीय निवासी उमेश शर्मा ने कहा, “हाईवे को वन-वे करने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया। अभी इतनी भीड़ नहीं है, लेकिन लोग पहले ही परेशान हो रहे हैं।”
बढ़ रही है कांवड़ियों की संख्या
Advertisment
शिवभक्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। हाईवे की एक लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित की गई है, जबकि दूसरी लेन से सामान्य वाहन गुजर रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात, सुरक्षा और कानून व्यवस्था की चुनौती प्रशासन के सामने स्पष्ट है। स्कूल बंद करने से लेकर हाईवे कंट्रोल तक हर कदम पर सतर्कता बरती जा रही है।
Kanwar Mela 2025 | Kanwar Route Rules | Kanwar Yatra
Advertisment