Advertisment

Karnataka: गणेश विसर्जन यात्रा में ट्रक घुसने से 8 की मौत, 20 से अधिक घायल

कर्नाटक के हासन जिले में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान ट्रक की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की।

author-image
Dhiraj Dhillon
accident

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

हासन (कर्नाटक), वाईबीएन न्यूज। गणेश चतुर्थी के अंतिम दिन कर्नाटक में एक बड़ा हादसा हो गया। हासन जिले के मोसाले होसाहल्ली गांव में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में एक ट्रक घुस गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में ज्यादातर युवा शामिल हैं। घायलों में कम से कम 8 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें हासन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रक चालक को भीड़ ने पकड़ा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक अरकलागुडु से आ रहा था और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि यह ट्रक एक लॉजिस्टिक्स कंपनी का था।

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जताया शोक

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। सीएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि वह दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं।

कुमारस्वामी ने भी जताई संवेदना

Advertisment

केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि हासन तालुका के मोसाले होसाहल्ली में गणपति विसर्जन यात्रा के दौरान हुई यह दुर्घटना बेहद दुखद है। accident | Road accident 

Road accident accident
Advertisment
Advertisment