/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/sexual-abuse-case-2025-08-30-10-34-38.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
यदगीर (कर्नाटक), वाईबीएन न्यूज। कर्नाटक के यदगीर जिले के शाहपुर तालुक में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल में नौवीं की छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है। यह स्कूल आवासीय है। स्कूल की 9वीं कक्षा की छात्रा ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। यह घटना 27 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे हुई। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा की सहपाठियों ने देखा कि वह प्रसव पीड़ा में है और उन्होंने स्कूल प्रशासन को सूचित किया।
नौ माह की गर्भवती थी छात्रा
एफआईआर के अनुसार, छात्रा पूर्ण गर्भवती थी और लगभग नौ महीने पहले किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसका यौन शोषण किया गया था। शुरुआत में छात्रा से पूछताछ की गई तो उसने खुद के तनाव में होने की बात कहकर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बाद में जब छात्रा बात करने को तैयार हुई तो उसने यौन शोषण करने वाले का नाम बताने से साफ मना कर दिया। उसने केवल इतना बताया कि पेट में दर्द होने के बाद उसने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। छात्रा और नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पीड़िता की ओर से नहीं दी गई शिकायत
पुलिस ने बताया कि न तो स्कूल प्रबंधन ने और न ही पीड़िता के भाई ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन क्योंकि मामला गंभीर है इसलिए पुलिस ने स्वत- संज्ञान लेकर मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी की तलाश जारी है।
sexual assault | sexual assault cases
Advertisment