/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/15/a776wF6p82ThDIk2tbpT.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दच्छन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों का एक समूह इलाके में छिपा हुआ है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षाबलों का कड़ा एक्शन
सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी इलाके में छिपे हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में कॉर्डन-एंड-सर्च ऑपरेशन शुरू किया। माना जा रहा है कि आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया गया है।
एक दिन पहले बड़ी कार्रवाई
किश्तवाड़ में इस एनकाउंटर से एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने आतंकी फंडिंग और भर्ती मॉड्यूल पर बड़ी कार्रवाई की थी। श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम और गंदरबल जिलों से 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। इन पर पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण और समन्वय का आरोप है।
जांच में बड़े खुलासे
जांच में सामने आया कि ये सभी संदिग्ध एक एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लिकेशन के जरिए संपर्क में थे। इसी ऐप का उपयोग आतंकी संगठन रिक्रूटमेंट और फंडिंग के लिए कर रहे थे। इस पूरे नेटवर्क का संचालन पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर अब्दुल्ला गाजी कर रहा था, जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बताया जा रहा है।
jammu and kashmir | jammu kashmir latest news | jammu kashmir live | jammu kashmir latest update
Advertisment