/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/katra-landslide-2025-08-26-17-05-43.jpg)
File photo-(@SMVDSB)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक भूस्खलन की घटना सामने आई है। श्री वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के हवाले से बताया गया है कि इस आपदा में 5 लोगों की मौत हो गई,जबकि 14 लोग घायल हो गए। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य के लिए कर्मचारी और मशीनें तैनात की गई हैं।
बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी
Jai Mata Di
— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) August 26, 2025
In an unfortunate incident of landslide at Adhkwari, 5 people have lost their lives and 14 others have been injured.
Rescue operations underway.#VaishnoDevi#YatraUpdate
A landslide incident has occurred near Inderprastha Bhojnalaya at Adhkwari, some injuries are feared. Rescue operations are underway along with required manpower and machinery.
— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) August 26, 2025
Jai Mata Di#VaishnoDevi#YatraUpdate
भारी बारिश से यातायात प्रभावित
रामबन जिले के चंदरकोट, केला मोड़ और बैटरी चश्मा की पहाड़ियों से पत्थर गिरने की घटनाओं के चलते एहतियातन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र की अधिकांश नदियां और नाले खतरे के निशान के आसपास या उससे ऊपर बह रहे हैं, जिससे कई निचले इलाके और सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
Katra