/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/KHrWBUGsclkS4MD4SKzU.jpg)
बारामूला, वाईबीएन नेटवर्क |जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के बारामूला जिले के एक गांव में भीषण आग लगने की खबर ( fire accident news)सामने आई है। जिसमें कुछ लोगों के घर जलकर खाक हो गए है। जिले के बोनियार इलाके के एक सुदूर गांव खाचादारी जेहमपोरा में एक भीषण आग (Fire accident) की घटना में गुलाम रसूल बनिया के दो रिहायशी घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने कहा गांव तक जाने वाली सड़क की बेहद खराब हालत के कारण अग्निशमन विभाग की टीम को पहुंचने में देरी हुई।
बारामूला, जम्मू और कश्मीर: एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "...अगर उस समय फायर ब्रिगेड यहां होती, तो हमारे घर बच जाते। यहां पानी नहीं है, कुछ भी नहीं है। हम असहाय हैं। हम सीएम उमर अब्दुल्ला से हाथ जोड़कर अनुरोध करते हैं कि वे हमारी सड़क समस्या को दूर करें, अन्यथा हमारे सभी घर जल… https://t.co/9I3OVhiaQWpic.twitter.com/xb9J3G5D8H
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 29, 2025
फायर ब्रिगेड यहां होती, तो हमारे घर बच जाते
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "अगर उस समय फायर ब्रिगेड यहां होती, तो हमारे घर बच जाते। यहां पानी नहीं है, कुछ भी नहीं है। हम असहाय हैं। हम सीएम उमर अब्दुल्ला से हाथ जोड़कर अनुरोध करते हैं कि वे हमारी सड़क समस्या को दूर करें, अन्यथा हमारे सभी घर जल जाएंगे।" स्थानिय व्यक्ति ने सीएम अब्दुल्ला से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारी सड़क समस्या को दूर करें, अन्यथा हमारे सभी घर जल जाएंगे।
बारामूला, जम्मू और कश्मीर: एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "...अगर उस समय फायर ब्रिगेड यहां होती, तो हमारे घर बच जाते। यहां पानी नहीं है, कुछ भी नहीं है। हम असहाय हैं। हम सीएम उमर अब्दुल्ला से हाथ जोड़कर अनुरोध करते हैं कि वे हमारी सड़क समस्या को दूर करें, अन्यथा हमारे सभी घर जल… https://t.co/9I3OVhiaQWpic.twitter.com/xb9J3G5D8H
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 29, 2025