नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोतवाली क्षेत्र स्थित मछली मोहल्ला निवासी एक ऑटो चालक इमरान को ईद पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने और महिलाओं को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में आरोपी के मोबाइल से कई महिलाओं और लड़कियों की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बरामद हुई हैं।
भड़काऊ पोस्ट से शुरू हुआ मामला, खुली और गहरी साजिश
इमरान ने ईद के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने हिंदुओं को ईद पर घर से बाहर न निकलने की धमकी दी थी। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। गिरफ्तारी के बाद जब उसके मोबाइल की जांच की गई तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं। मोबाइल में कई लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो मिले। आरोपी खुद को हिंदू नाम बताकर महिलाओं को प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करता था।
WhatsApp DP से पता चला इरादा
इमरान की व्हाट्सएप डीपी पर लिखा था - "कुछ लोगों की इतनी उम्र नहीं होती, जितनी मेरी गर्लफ्रेंड हैं। मेरी 23 गर्लफ्रेंड हैं, वो भी दो साल में।" एक अन्य पोस्ट में उसने 50 गर्लफ्रेंड बनाने की बात लिखी थी। पुलिस ने इमरान का मोबाइल साइबर मुख्यालय भेज दिया है। साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप से यूआरएल आईडी की जानकारी मांगी गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किन-किन लोगों से बात करता था और क्या डिलीट किया गया।
तीन साल का डिजिटल इतिहास खंगालने की कोशिश
पुलिस आरोपी की सोशल मीडिया एक्टिविटी के पिछले 2 से 3 साल का डेटा खंगाल रही है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने किस-किस महिला से संपर्क किया और किसे ब्लैकमेल किया। सीओ सिटी भूषण वर्मा के अनुसार, पुलिस आरोपी के मोबाइल को केस का मजबूत आधार बना रही है। पीड़ित महिलाओं से संपर्क कर उन्हें रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अगर महिलाएं रिपोर्ट नहीं कराना चाहें तो उनकी काउंसलिंग की जाएगी।