Advertisment

Major accident in Mathura: टीला खिसकने से तीन मकान ढहे, कई लोग मलबे में दबे

मथुरा के शाहगंज क्षेत्र में टीला खिसकने से तीन मकान गिर गए। हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, एनडीआरएफ और पुलिस का रेस्क्यू जारी।

author-image
Dhiraj Dhillon
Three houses collapsed due to hill sliding, many people were buried under the rubble

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मथुरा, वाईबीएन डेस्क। accident: रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शाहगंज के माया टीला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। टीला खिसकने की वजह से कम से कम तीन मकान ढह गए। हादसे के समय इन मकानों में कई लोग मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मलबे में एक दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

रेस्क्यू में लगा स्थानीय प्रशासन

स्थानीय प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीमें पहुंच चुकी हैं। अब तक चार लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। अधिकारियों के अनुसार, मकान खुदाई के दौरान गिरने की खबर है, लेकिन सटीक कारणों की पुष्टि अभी नहीं हुई है। सुबह चली तेज आंधी को भी हादसे की एक संभावित वजह माना जा रहा है। घटनास्थल पर नगर निगम की जेसीबी मशीनें राहत कार्य में जुटी हैं।

छह मकान गिरने की बात, पुष्टि तीन की

सीओ सिटी भूषण वर्मा ने जानकारी दी कि शाहगंज थाना क्षेत्र के माया टीला इलाके में इमारतें गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, छह मकान गिरने की भी बात कही जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

प्रशासन का कहना है कि मलबा हटाकर सभी दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने का प्रयास जारी है। घटना के कारणों की जांच जारी है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Advertisment
accident
Advertisment
Advertisment