Advertisment

मेरठ में कैमरे ने पकड़ी दरोगा की चोरी, दुकानदार को दी पुलिस की घुड़की, जानिए फिर क्या हुआ

मेरठ से पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाली एक शर्मनाक  घटना सामने आई है। इस घटना पर लोगों प्रतिक्रिया आई है कि वर्दीधारी ही चोरी करने लगे, तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा? इस मामले को लेकर पुलिस की जवाबदेही पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

author-image
Mukesh Pandit
Police Theft
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मेरठ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मेरठ से पुलिस महकमे को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। पुलिस विभाग का दरोगा एक दुकान से सामान की चोरी करता हुआ कैमरे में कैद हो गया। चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दुकानदार ने जब सामान वापस करने को कहा, 'उल्टा चोर कोतवाल को डाटे' वाली कहावत चरितार्थ करते हुए जेल में बंद करने की घुड़की दी। एससीपी ने चोरी के आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

कपड़े की दुकान से चुराए चार बैग

यह घटना हापुड़ अड्डे स्थित भगत सिंह मार्केट की एक कपड़े की दुकान की है, जहां दरोगा दुकान के काउंटर पर रखे कीमती कपड़ों के चार बैग उठाकर फरार हो गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। शाम के समय जब दुकानदार ने फुटेज चेक की, तो दरोगा की करतूत सामने आई।

वर्दीधारी दरोगा ने कपड़े की दुकान में की चोरी

Advertisment

दुकानदार ने जब दरोगा से सामान लौटाने की बात कही, तो उसने उल्टा दुकानदार को धमका दिया। इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  से मामले की शिकायत की। एसएसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा को वर्दी में स्पष्ट रूप से चोरी करते हुए देखा जा सकता है। उसकी पहचान भी साफ तौर पर हो गई है। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों आक्रोश है। व्यापारी संगठनों ने पुलिस प्रशासन से दोषी दरोगा पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। : bareilly crime | Crime in India | crime detection | crime news | crimenews not



crime news Crime Crime in India bareilly crime crimenews crime detection
Advertisment
Advertisment