/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/earthquake-delhi-ncr-2025-07-11-21-55-40.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई। भूकंप शाम करीब 7:49 बजे आया और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित था। हालांकि झटके हल्के थे, लेकिन लोगों ने कुछ सेकंड तक धरती में कंपन महसूस किया। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
दो दिन पहले भी हिली थी धरती
गौरतलब है कि बीते दो दिनों में यह इस क्षेत्र में दूसरा भूकंप है। इससे पहले गुरुवार सुबह झज्जर में ही 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने झटकों को लेकर प्रतिक्रिया दी, जबकि कुछ इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।भूकंप से जुड़ी विस्तृत जानकारी और किसी भी संभावित नुकसान के आंकलन के लिए भूवैज्ञानिक एजेंसियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।