Advertisment

कुत्ता खरीदने के लिए बेटे ने मांगा पैसा, मना किया को मां को उतारा मौत के घाट, हमले में पत्नी भी घायल

नागेश्वर नगर का रहने वाला प्रदीप नाम का युवक जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था। ये कुत्ता उसे 800 रुपये में मिल रहा था। उसके पास 600 रुपये थे और उसने मां से 200 रुपये की मांग की थी। मां ने देने से मना कर दिया।

author-image
Jyoti Yadav
 कुत्ता खरीदने के लिए बेटे ने मांगा पैसा, मना किया को मां को उतारा मौत के घाट, हमले में पत्नी भी घायल 
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़, वाईबीएन नेटवर्क | 

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक व्यक्ति ने अपनी मां हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि मां ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए। मामला रायपुर के उरला थाना क्षेत्र का है। इस घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है। 

हथौड़े से किया वॉर 

दरअसल नागेश्वर नगर का रहने वाला प्रदीप नाम का युवक जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था। ये कुत्ता उसे 800 रुपये में मिल रहा था। उसके पास 600 रुपये थे और उसने मां से 200 रुपये की मांग की थी। मां ने देने से मना कर दिया। इसी बात पर भड़के युवक ने मां पर हथौड़े से वार कर दिया जिसमें मां की मौत हो गई। वहीं इस हमले में युवक की पत्नी घायल हो गई। पत्नी का इलाज अभी भी अस्पताल में जारी है। 

200 रुपये के लिए जान गवानी पड़ गई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय आरोपी प्रदीप देवांगन ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। उसने अपनी 70 वर्षीय मां गणेशी देवांगन से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये की मांग की। इस उसकी मां ने कुत्ता खरीदने से इनकार की। इसके बाद से सनकी बेटे का व्यवहार मां के प्रति बदल गया। कुछ ही देर में विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि मां को 200 रुपये के लिए जान गवानी पड़ गई।

Advertisment
Advertisment