Advertisment

Mumbai में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, हाईटेंशन तार गिरने से एक की मौत, पांच झुलसे

Mumbai में रविवार को Ganesh Visajan के दौरान हाईटेंशन तार गिरने से एक शख्स की मौत हो गई,जबकि पांच अन्य के झुलसने की खबर है। कर्नाटक में भी हुआ ऐसा ही हादसा, जानें पूरी खबर।

author-image
Dhiraj Dhillon
Accident in Mumbai

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुंबई, वाईबीएन न्यूज। गणेश विसर्जन के दौरान मुंबई में बड़ा हादसा हो गया। खैरानी रोड पर गजानन मित्र मंडल के विसर्जन जुलूस में हाईटेंशन तार ट्रॉली पर गिर गया। इस घटना में 36 वर्षीय बिनु सुकुमारन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो नाबालिगों सहित पांच लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। धार्मिक यात्राओं के दौरान इस तरह के हादसे गंभीर विषय है लेकिन जिम्मेदार एजेंसियां हादसा हो जाने के बाद ही सचेत होती हैं और फिर भूल जाती हैं।

गणपति ट्राली से तार हटाने का कर रहे थे प्रयास

बीएमसी अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना साकीनाका पुलिस थाना क्षेत्र में संमन होटल के पास हुई। गणपति ट्रॉली से तार हटाने की कोशिश के दौरान छह लोगों को करंट लगा। घायलों को साकीनाका के पैरामाउंट अस्पताल और सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

घायलों छह वर्ष का मासूम भी शामिल

घायलों में धर्मराज सुखदेव गुप्ता (49), तुषार दिनेश गुप्ता (20), शंभु नव नाथ कामी (20), 14 वर्षीय करण कनोजिया और 6 वर्षीय अनुष गुप्ता शामिल हैं।इससे पहले, कर्नाटक के विजयपुरा में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जहां गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए थे। accident | mumbai news
Input : IANS
mumbai news accident
Advertisment
Advertisment