Advertisment

मुंबई में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Rajshree More से मारपीट, MNS नेता के बेटे पर गंभीर आरोप

मुंबई में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राजश्री मोरे ने आरोप लगाया है कि उन्हें एमएनएस नेता के बेटे ने धमकाया और गाली-गलौच की। मामला गंभीर, पीड़िता ने मांगी सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग।

author-image
Dhiraj Dhillon
Rajshree More
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। मुंबई में भाषा विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थिति यह हो गई है कि बाहर के लोगों के लिए आवाज उठाने वाले मराठे भी अब ऐसे लोगों के निशाने पर आ गए जो भाषा के नाम पर गैर मराठों को निशाना बना रहे हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्टिविस्ट राजश्री मोरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र में मेहनत करने वाले बाहरी राज्यों के लोगों के लिए आवाज उठाई थी। राजश्री मोरे ने बताया, "मैं एक मराठी लड़की हूं, फिर भी मुझे टारगेट किया गया क्योंकि मैंने उन लोगों का समर्थन किया जो बाहर से आकर यहां मेहनत कर रहे हैं। महाराष्ट्र सबका है और मुंबई सबको साथ लेकर चलती है।"

मनसे उपाध्यक्ष जावेद शेख के बेटे पर है आरोप

राजश्री का आरोप है कि एक युवक, जिसने खुद को MNS के राज्य उपाध्यक्ष जावेद शेख का बेटा बताया, ने उनके साथ गाली-गलौच की और मारने की कोशिश भी की। उन्होंने बताया- उसने मुझसे कहा, 'तुझे पता है मैं कौन हूं? मेरा बाप कौन है? मैं MNS से हूं।' उसने अपना नाम बताना भी जरूरी नहीं समझा। राजश्री ने आगे कहा- जब मेरी गाड़ी को पहली बार टक्कर मारी गई थी, तब वह जा सकता था, लेकिन उसने दोबारा टक्कर मारी। मेरी गाड़ी पहचानी जाती है, फिर सिर्फ मुझे ही क्यों निशाना बनाया गया? 

हमलावर बोला- राज ठाकरे के घर जाकर मांगो मुआवजा

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उन्हें राज ठाकरे के घर जाकर मुआवजे की मांग करने तक को कह दिया। साथ ही, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आरोपी करीब 200 लोगों के साथ माफी की मांग करने आया था और स्टूडियो तोड़ने की धमकी दी। राजश्री ने सवाल उठाया- एक मराठी लड़की को ही मराठी बोलने वाले लोग क्यों निशाना बना रहे हैं? मुझे डर लग रहा है, आखिर मैं कहां सुरक्षित हूं? राजश्री मोरे ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Raj Thackeray | language controversy | marathi language | Raj Thackeray Marathi Language

Raj Thackeray Marathi Language marathi language language controversy Raj Thackeray mns
Advertisment
Advertisment