/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/befunky-collage-8-2025-08-01-21-59-41.jpg)
गुरुग्राम, वाईबीएन डेस्क: नगर निगम गुरुग्राम (MCG) ने शहर में खुले में घूमने वाले पशुओं की बढ़ती समस्या पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार से विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत निगम की टीमें सड़कों, गलियों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेज रही हैं।
लापरवाही पर एजेंसियों पर जुर्माना
नगर निगम द्वारा पशु पकड़ने के लिए नियुक्त 10 में से 6 एजेंसियों पर लापरवाही बरतने और जन शिकायतों को नजरअंदाज करने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की गई है। निगम ने इन एजेंसियों पर कुल ₹83,000 का जुर्माना लगाया है। जिन एजेंसियों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें एनिमल सिम्पैथी ऑर्गेनाइ, आरएस एंटरप्राइजेज: रुपये 28,000,स्कॉर्पियन बिल्डटेक: ₹3,000,जीव दया सोशल वेलफेयर सोसायटी: ₹19,000,केडी एंटरप्राइजेज: ₹9,500, शहीद भगत सिंह ग्रामीण विकास समिति ₹14,500 जुर्माना लगाया गया है।
अभियान के पहले दिन 7 पशु पकड़े गए
सभी एजेंसियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि यदि वे कार्य में सुधार नहीं करतीं और शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान नहीं करतीं, तो उनके खिलाफ अनुबंध के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की विशेष टीमों ने सेक्टर-15 पार्ट-2, डीएलएफ फेज-5 और सेक्टर-42 में निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान कुल 7 आवारा पशु पकड़े गए। सेक्टर-15 पार्ट-2 में 2 पशु, डीएलएफ फेज-5 में 3 पशु और सेक्टर-42 में 2 पशु मिले सभी पकड़े गए पशुओं को नगर निगम की अधिकृत गौशालाओं में सुरक्षित पहुंचाया गया।
शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं
नगर निगम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डॉ. प्रीतपाल सिंह ने जानकारी दी कि गुरुग्राम में आवारा पशुओं को लेकर लगातार नागरिकों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर आयुक्त प्रदीप दहिया के निर्देश पर यह विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान पूरे अगस्त महीने तक चलेगा और सभी वार्डों को कवर किया जाएगा।
निगम ने की नागरिकों से अपील
नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर वे अपने क्षेत्र में आवारा पशुओं को देखें, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1817 पर सूचित करें। नगर निगम ने साफ किया है कि गुरुग्राम को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने के लिए वह पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहा है और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। गुरुग्राम नगर निगम ने खुले में घूमते आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। अभियान के पहले दिन सात पशुओं को पकड़ा गया और गौशालाओं में भेजा गया।