/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/katil-patni-aur-vo-simbolic-image-2025-07-23-07-37-47.jpg)
Simbolic Image
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।mumbai news: अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ की तरह मुंबई के नालासोपारा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जौनपुर निवासी 32 वर्षीय विजय चौहान की पत्नी चमन और उसके प्रेमी मोनू ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद शव को तीन टुकड़ों में काटकर घर में दफन किया गया और ऊपर से टाइल्स लगाकर बेड व चारपाई रख दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि पत्नी इसी बेड पर सोती रही।
कैसे खुला राज?
Crime News: पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने शक जाहिर करते हुए कहा कि “पांच दिन पहले तुम्हारी भाभी मजदूर ढूंढ रही थी, कोई काम कराना था क्या?” इस बात से शक गहराया और पुलिस को सूचना दी गई। महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी महिला चमन और उसके प्रेमी मोनू को पुणे से हिरासत में ले लिया।
मामले की पूरी कहानी
Advertisment
जौनपुर के अभयचंद्र पट्टी गांव निवासी विजय चौहान की शादी आठ साल पहले जाफराबाद की चमन से हुई थी।विजय, पत्नी और चार साल के बेटे चेतन के साथ नालासोपारा के गडगापाड़ा इलाके में रहता था। करीब दस दिनों से विजय का फोन बंद था। इस पर भाई अखिलेश सोमवार को विजय के घर पहुंचा, लेकिन घर बंद मिला।स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि चमन और उसका प्रेमी बिहार निवासी मोनू संदिग्ध हैं। सूचना परपुलिस ने ताला तोड़ा और देखा कि कमरे में तीन टाइल्स का रंग अलग था। जब टाइल्स हटाई गईं, तो नीचे गड्ढे में विजय का शव तीन टुकड़ों में बरामद हुआ।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया और साथ ही मृतक विजय के भाई अखिलेश की तहरीर पर मुंबई के पेल्हार थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस सनसनीखेज हत्या की गहन जांच कर रही है।
Advertisment