Advertisment

Patiala में कर्नल की पिटाई के मामले की न्यायिक जांच की मांग: Congress

कांग्रेस ने शनिवार को पटियाला में सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की कथित पिटाई के मामले को लेकर पंजाब की आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पार्टी ने कहा कि पंजाब अब एक "पुलिस स्टेट" में बदल चुका है और वहां जंगलराज कायम हो गया है।

author-image
Ranjana Sharma
 Congress spokesperson Alok Sharma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पंजाब, वाईबीएन नेटवर्क। 

Advertisment

कांग्रेस ने शनिवार को पटियाला में सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की कथित पिटाई के मामले को लेकर पंजाब की आप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पार्टी ने कहा कि पंजाब अब एक "पुलिस स्टेट" में बदल चुका है और वहां जंगलराज कायम हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की और इस जांच में सेना के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल करने की बात की।

पीड‍ि़त की चार द‍िन तक नहीं दर्ज की गई प्राथमिकी 

आलोक शर्मा ने पत्रकारों से कहा क‍ि कांग्रेस पार्टी हमेशा ‘जय जवान-जय किसान, का नारा देती आई है, लेकिन अब पंजाब में आप सरकार ने इस नारे को बदलकर 'मारो जवान को, मारो किसान को' कर दिया है। पिछले तीन सालों में पंजाब पूरी तरह से ‘पुलिस स्टेट’ बन चुका है। उन्होंने आगे कहा कि कर्नल बाठ के साथ हुई घटना 13-14 मार्च की रात को हुई थी। कर्नल को रात एक बजे अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनका इलाज सुबह छह बजे शुरू हुआ। इसके अलावा इस मामले में चार दिन तक प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गई। शर्मा ने राज्यपाल के हस्तक्षेप का भी उल्लेख किया, जिसके बाद पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई।

Advertisment

पंजाब में सैन‍िक भी सुरक्षा को लेकर च‍िंतित 

आलोक शर्मा ने दावा किया कि वर्तमान स्थिति यह है कि एक सैनिक भी पंजाब में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने एसएसपी नानक सिंह का नाम लिया, जिन्हें दो साल पहले पटियाला से हटा दिया गया था और अब वह आरोपियों को बचाने का काम कर रहे हैं। शर्मा के अनुसार, एसएसपी नानक सिंह का नाम भी प्राथमिकी में शामिल किया जाना चाहिए।

सीएम पर भी लगाए आरोप 

Advertisment

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार का आरोप है कि कर्नल बाठ और उनके बेटे को 45 मिनट तक पीटा गया, उन्हें "एनकाउंटर" करने की धमकी दी गई और छेड़खानी के झूठे मामलों में फंसाने की भी धमकी दी गई। उन्होंने कहा क‍ि हमारी मांग है कि इस पूरे मामले की सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक जांच की जाए और इस जांच में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। साथ ही एसएसपी नानक सिंह का नाम प्राथमिकी में दर्ज किया जाए। आलोक शर्मा ने यह भी कहा कि इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सरकार पूरी तरह से दोषी हैं और उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

Congress पंजाब के सीएम भगवान मान
Advertisment
Advertisment