Advertisment

Ludhiana में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में गिरी, 6 की मौत, 4 लापता

पंजाब के लुधियाना जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहाँ देर रात मलेरकोटला रोड पर स्थित जगेड़ा नहर पुल के पास श्रद्धालुओं से भरी महिंद्रा पिकअप वैन बेकाबू होकर बठिंडा ब्रांच नहर में गिर गई।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (28)
लुधियाना, वाईबीएन डेस्‍क: पंजाब के लुधियाना जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहाँ देर रात मलेरकोटला रोड पर स्थित जगेड़ा नहर पुल के पास श्रद्धालुओं से भरी महिंद्रा पिकअप वैन बेकाबू होकर बठिंडा ब्रांच नहर में गिर गई। इस भीषण हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 4 लोग अभी भी लापता हैं। वाहन में करीब 29 यात्री सवार थे, जो नैना देवी से दर्शन कर लौट रहे थे। मृतकों में 2 बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। कई घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है, जबकि कुछ यात्रियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

बेकाबू वाहन सीधे नहर में गिरा

यह पिकअप वैन मनकवाल गांव के श्रद्धालुओं को लेकर नैना देवी से वापस लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जगेड़ा पुल से आधा किलोमीटर पहले वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे नहर में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया।

अंधेरा और तेज बहाव बना बचाव में बाधा 

रात का अंधेरा और नहर का तेज बहाव बचाव कार्य के लिए बड़ी चुनौती बन गया। फिर भी, कई यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। कुछ की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की वजह संभवतः वाहन की तेज रफ्तार या चालक की थकावट हो सकती है, जिससे गाड़ी फिसलकर नहर में गिर गई। देहलोन के सिविल अस्पताल के एसएमओ के अनुसार, कुल 13 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है। बाकी की हालत स्थिर है। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।

प्रशासन मौके पर, जांच जारी

डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन और एसएचओ चरणजीत सिंह सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। बचाव और तलाशी अभियान अब भी जारी है, और लापता यात्रियों को ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही का परिणाम थी या तकनीकी खराबी की वजह से हुई। स्थानीय निवासी गोरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुरुद्वारा साहिब से रात 9:30 बजे सूचना मिली कि एक छोटा हाथी वाहन नहर में गिर गया है। गांव के कई लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को बचाने में जुट गए।
Advertisment
Advertisment