/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/bridal-full-hand-design-25-2025-07-09-14-22-17.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
जोधपुर, वाईबीएन डेस्क: राजस्थान के चुरू जिले में बुधवार सुबह बड़ा सैन्य विमान हादसा हो गया। रतनगढ़ तहसील के भानुदा गांव के पास भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया सेना और स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है। आसमान में अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी और कुछ ही देर में खेतों की ओर धुएं के बादल और आग की लपटें उठने लगीं।
क्रेश के बाद हुआ तेज धमाका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव के पास के खेतों में विमान गिरने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे के तुरंत बाद खेतों में आग लग गई। गांव के लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े और अपने स्तर पर राहत का प्रयास शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विमान एक पेड़ पर गिरा, जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गया। साथ ही आसपास की झाड़ियां और फसल भी आग की चपेट में आ गईं।
सेना, पुलिस और प्रशासन मौके पर
Advertisment
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। चूरू जिले के कलेक्टर अभिषेक सुराना, पुलिस अधीक्षक जय यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। सेना की रेस्क्यू टीम भी तुरंत हरकत में आ गई और घटनास्थल को घेर लिया गया है ताकि मलबे की ठीक से जांच की जा सके और सबूतों को सुरक्षित रखा जा सके।अभी तक मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं। इन शवों की पहचान की प्रक्रिया सेना और जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है।फिलहाल सेना ने इलाके को सील कर दिया है। जगुआर फाइटर जेट भारतीय वायुसेना का एक प्रमुख लड़ाकू विमान है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर ग्राउंड अटैक और ट्रेनिंग मिशनों में किया जाता है। Plane Crash
Advertisment