Advertisment

IIT Baba को उठा ले गई पुलिस, गांजा हुआ बरामद

आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ है। उनपर अब NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
IIT BABA
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जयपुर, वाईबीएन नेटवर्क 

आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।  अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ है। उनपर अब NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस आईआईटी बाबा से पूछताछ कर रही है। बता दें, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी जिसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची और आईआईटी बाबा को हिरासत में ले लिया। 

IIT BABA

 गांजे के नशे में थे बाबा

आईआईटी बाबा से जब पुलिस ने पूछा तो उन्होंने कहा, कि वह गांजे के नशे में  थे। नशे में क्या कहा, क्या बोला उन्हें नहीं पता। बाबा ने अपने पास मौजूद गांजा भी पुलिस को दिखाया। पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया है।  NDPS एक्ट के तहत बाबा पर मामला दर्ज किया गया है। 

चेतावनी देकर छोड़ दिया गया

आईआईटी बाबा से जब इस संबंध में पूछताछ की  कहा, कि वह गांजे के नशे में थे। नशे में क्या कहा, क्या बोला उन्हें नहीं पता। मैंने कुछ कहा हो तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है।बाबा ने अपने पास मौजूद गांजा भी पुलिस को दिखाया। बाबा के पास से मिले गांजे का वजन 1.50 ग्राम था जिसे पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत जब्त कर लिया है। चूंकि गांजा अल्पमात्रा में था इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। गांजे को जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

Advertisment

Advertisment
Advertisment