/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/03/2KR7zN9jZatTQ4zCokfx.jpg)
जयपुर, वाईबीएन नेटवर्क
आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभय सिंह के पास से गांजा बरामद हुआ है। उनपर अब NDPS एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस आईआईटी बाबा से पूछताछ कर रही है। बता दें, अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी जिसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंची और आईआईटी बाबा को हिरासत में ले लिया।
गांजे के नशे में थे बाबा
आईआईटी बाबा से जब पुलिस ने पूछा तो उन्होंने कहा, कि वह गांजे के नशे में थे। नशे में क्या कहा, क्या बोला उन्हें नहीं पता। बाबा ने अपने पास मौजूद गांजा भी पुलिस को दिखाया। पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया है। NDPS एक्ट के तहत बाबा पर मामला दर्ज किया गया है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Baba Abhay Singh aka IIT Baba, says, "I have nothing to say about it as of now. It's my birthday, and I want to be happy today." https://t.co/dAHkw551ZPpic.twitter.com/HDYp8CT3tk
— ANI (@ANI) March 3, 2025
चेतावनी देकर छोड़ दिया गया
आईआईटी बाबा से जब इस संबंध में पूछताछ की कहा, कि वह गांजे के नशे में थे। नशे में क्या कहा, क्या बोला उन्हें नहीं पता। मैंने कुछ कहा हो तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है।बाबा ने अपने पास मौजूद गांजा भी पुलिस को दिखाया। बाबा के पास से मिले गांजे का वजन 1.50 ग्राम था जिसे पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत जब्त कर लिया है। चूंकि गांजा अल्पमात्रा में था इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। गांजे को जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।