/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/pRh8fK0XLB0GajDUUSD3.jpg)
बिजनौर, वाईबीएन डेस्क | जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में 16 मई की रात एक पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। बदमाशों का पीछा करते हुए सिपाही मनोज कुमार नहर में उतर गए, जहां करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की कार बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए नहर में जा गिरी। बदमाशों को पकड़ने के लिए कई पुलिसकर्मी नहर में कूद पड़े। इसी दौरान, पानी में करंट फैल गया। सिपाही मनोज कुमार करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
⚠️Trigger Warning : Disturbing Video⚠️
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 18, 2025
यूपी के जिला बिजनौर में 16 मई की रात सिपाही मनोज की मौत का वीडियो सामने आया। बदमाशों की कार बिजली का खंभा तोड़ती हुई नहर में गिरी। बदमाशों को पकड़ने कई पुलिसकर्मी नहर में कूद पड़े। तभी पानी में करंट उतर आया। एक पुलिसकर्मी चपेट में आ गया। pic.twitter.com/hT1ipdkk2q
वीडियो आया सामने
घटना के कुछ देर बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी नहर में फंसे बदमाशों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी नहर के किनारे खड़े होकर बदमाशों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाशों की कार ने जिस बिजली के खंभे को टक्कर मारी, उससे तार टूटकर नहर के पानी में गिर गए। इससे पानी में करंट फैल गया।
मृतक के परिजनों में शोक का माहौल
सिपाही मनोज कुमार की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। पुलिस विभाग ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। घटना के समय मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों को भी इस घटना में शामिल कर जांच की जा रही है।