/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/L4h73zcGqg4YW2jySD7N.jpg)
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल लॉन्च किया | यंग भारत न्यूज
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क ।पंजाब के मोहाली में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आर्थिक विकास को गति देने के लिए 'फास्ट ट्रैक पंजाब' पोर्टल का शुभारंभ किया। उन्होंने विदेशों में बसे पंजाबियों से वतन लौटकर निवेश करने की अपील की और सरकारी प्रक्रियाओं को सरल बनाने का वादा किया। केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि यह पहल केवल एक ईमानदार सरकार ही कर सकती है।
मोहाली में हुए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में आप नेता अरविंद केजरीवाल ने 'फास्ट ट्रैक पंजाब' पोर्टल लॉन्च करते हुए राज्य के आर्थिक भविष्य को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा, "हमारा सपना है कि पंजाब देश और दुनिया का सबसे आकर्षक निवेश स्थल बने।"
विदेशी पंजाबियों को वापस बुलाने की अपील
केजरीवाल ने अपने संबोधन में खासतौर पर विदेशों में बसे पंजाबी समुदाय को टारगेट किया। उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि हमारे भाई-बहन जो कनाडा, अमेरिका, यूके जैसे देशों में बस गए हैं, वे वापस आएं और अपने पैतृक राज्य में निवेश करें। पंजाब उनका अपना घर है, और यहां उन्हें बेहतर मौके मिलेंगे।"
VIDEO | Mohali, Punjab: AAP National Convenor Arvind Kejriwal addresses the launch of the 'Fast Track Punjab' portal. He says:
— Press Trust of India (@PTI_News) June 10, 2025
“We want people from across the world to come and set up industries in Punjab. While investors from outside will follow, our priority is to bring back… pic.twitter.com/OXUMEYY0gB
सरकारी प्रक्रियाओं को बनाया जाएगा आसान
नए पोर्टल के जरिए उद्योगपतियों और निवेशकों को सिंगल-विंडो सिस्टम मुहैया कराया जाएगा। केजरीवाल ने दावा किया, "अब आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हमारा लक्ष्य है कि आपका सिर्फ 10% समय ही प्रशासनिक कामों में लगे, बाकी 90% आप अपने बिजनेस को ग्रोथ देने में लगा सकें।"
"सिर्फ ईमानदार सरकार ही कर सकती है यह काम"
दिल्ली के सीएम ने पंजाब सरकार की ईमानदारी पर जोर देते हुए कहा, "अगर हम भ्रष्ट होते, तो यह पोर्टल कभी नहीं बन पाता। हमारा फोकस पैसे ऐंठने पर नहीं, बल्कि पंजाब को आगे बढ़ाने पर है।" उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
क्या है 'फास्ट ट्रैक पंजाब' पोर्टल?
यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां निवेशकों को बिजनेस सेटअप, लाइसेंसिंग, टैक्सेशन और अन्य सरकारी अनुमतियों के लिए सिंगल-प्वाइंट एक्सेस मिलेगा। पंजाब सरकार का दावा है कि इससे राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का स्तर सुधरेगा।
पंजाब के लिए क्यों जरूरी है यह पहल?
पिछले कुछ सालों में पंजाब से पलायन और बेरोजगारी बड़ी समस्याएं रही हैं। इस पोर्टल के जरिए सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में नए उद्योग लगें, रोजगार बढ़े और युवाओं को बेहतर मौके मिलें।
अगर आप या आपका कोई परिचय पंजाब से बाहर रहता है और निवेश के बारे में सोच रहा है, तो यह सही मौका है। 'फास्ट ट्रैक पंजाब' पोर्टल पर जाकर जानें कि कैसे आप अपने वतन की तरक्की में योगदान दे सकते हैं।
arvind kejriwal | punjab |