/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/cm-yogi-pushpvarsha-2025-07-20-08-42-10.jpg)
File Photo
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कांवड़ यात्रा रूट का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सीएम योगी हेलिकॉप्टर से मेरठ से मुजफ्फरनगर तक का निरीक्षण करेंगे और इस दौरान कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत भी करेंगे। प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि सीएम योगी की पीएम के साथ धर्म परिवर्तन के मामलों समेत तमाम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
सावन में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
सावन महीने में लाखों शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल ही अपने शहरों और गांवों के शिव मंदिरों में जल चढ़ाते हैं। हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में कांवड़िये पहुंचते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा पर सवाल उठाने वालों को कड़ा संदेश देते हुए कहा था-लातों के भूत बातों से नहीं मानते। बता दें कि यूपी सरकार कांवड़ियों की सेवा में जुटी हुई है। योगी सरकार के निर्देश पर यूपी पुलिस और प्रशासन कांवड़ियों की हर संभव सेवा कर रहा है। यात्रा मार्ग जगह- जगह हेल्थ कैंप लगाए गए हैं। एसटीएफ और एटीएस कमांडो सुरक्षा में तैनात हैं। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस अफसरों द्वारा सेवा करते वीडियो वायरल हो रहे हैं।
नेम प्लेट विवाद पर सियासत
कांवड़ यात्रा रूट पर होटल और ढाबों पर नेम प्लेट विवाद जारी है। हिंदू संगठनों का कहना है कि मुसलमान हिंदू नाम से ढाबे चला रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी को पहचान उजागर करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। सीएम योगी ने इस मुद्दे पर कहा- कांवड़ियों की आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कई जगहों से कांवड़ियों के हंगामे और तोड़फोड़ की खबरें आई हैं। इस पर योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को आड़े हाथों लिया। "शिवभक्तों को आतंकवादी कहा जा रहा है, लेकिन मुहर्रम में हिंसा होने पर मीडिया चुप रहती है।"
मेरठ में सीएम का भव्य स्वागत
- सीएम योगी आज मेरठ पहुंचेंगे और मोडीपुरम स्थित दुल्हैड़ा चौकी के पास बनाए गए मंच से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करेंगे।
- इसके अलावा 5 अन्य स्थानों पर भी मंच बनाए गए हैं।
- मेरठ-मुजफ्फरनगर हाईवे पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे।
- मंचों को विशेष रूप से सजाया गया है और पीएम मोदी व सीएम योगी के पोस्टर लगाए गए हैं।
- Kanwar Mela 2025 | Kanwar Route Rules | Kanwar Yatra